लोगों को अपने गोल पर फोकस करना चाहिए ना कि उसमें काम करने के बाद जो नुकसान होता है उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए , जीवन में तभी आप सक्सेस कर सकते हो नहीं तो आपको सक्सेस नहीं मिल पाएगी। एक एग्जांपल की मदद से मैं बताता हूं अगर आप गाड़ी सीख रहे हो और आपको किसी ने बोल दिया की गाड़ी से एक्सीडेंट होती है तो इंसान को एक्सीडेंट पर फोकस नहीं करना चाहिए गाड़ी चलाने पर फोकस करना चाहिए पूरा कंसंट्रेशन बाइक चलाने पर रहना चाहिए ना कि हो सकता है मेरे एक्सीडेंट हो जाए। जब आपके अंदर हानि की भावना आ गई तो आप कभी भी किसी काम में सक्सेसफुल नहीं बन सकते हो क्योंकि दुनिया में जितने भी काम है उनमें आपको कठिनाई आएगी फेलियर होगा तो उस से लड़ते हुए आपको आगे बढ़ते रहना। So keep going and keep motivated Written by- Er. Ankur bharti