motivation source

मोटिवेशन आखिरकार यह मोटिवेशन आती कहां से है किसी की बातों से किसी के हार्ड वर्क देखकर या फिर कोई हमें बार-बार कोई काम को करने बोलता है या फिर हमें किसी काम को करने की याद दिलाता है क्या यही मोटिवेशन है तो इसका जवाब है नहीं इसे मोटिवेशन नहीं करते इससे लोगों को इसकी आदत हो जाती है और लोग अपने कामों को खुद से नहीं करते।
तो फिर यह मोटिवेशन कहां से आती है हम कैसे मोटिवेट होते हैं अपने काम को लेकर तो इसका एक ही आंसर है सेल्फ मोटिवेशन यह आपके फिर से मन आत्मा आपके शरीर से आती है जब तक यह नहीं आएगी तब तक कोई भी इंसान अपने से मोटिवेट नहीं होता अपने काम को अच्छे से नहीं करता अपने कामों में मन नहीं लगाता तो यह है मोटिवेशन का असली मतलब सेल्फ मोटिवेशन ।
तो यह सेल्फ मोटिवेशन होता क्या है तो चलो मैं आप लोगों को बताता हूं यह सेल्फ मोटिवेशन किस चिड़िया का नाम है जब तक आपके अंदर से किसी काम को करने की लालसा नहीं होगी जुनून नहीं होगा पैशन नहीं होगा काम करने में मजा नहीं आएगा तब तक आप किसी भी काम को अच्छे से नहीं कर सकते सुचारू ढंग से नहीं कर सकते इसीलिए किसी भी काम को करने के लिए सेल्फ मोटिवेशन का होना बहुत ही जरूरी होता है तो चलो मैं आप लोगों को एक एग्जांपल की मदद से बताता हूं।
मान लो एक विद्यार्थी है जो किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहा है और वह कहीं कोचिंग से पढ़ाई भी कर रहा है कोचिंग में उसे टीचर रोज मोटिवेट किया करते हैं बोलते थे तू पड़ेगा नहीं तो किसी भी एग्जाम को निकलेगा कैसे करेगा वह लड़का रूम जाकर टीचर की बातों को याद करता और दिन रात पढ़ाई करता और वह सोचता की मेरी जॉब कब लगेगी मैं कब यह पढ़ाई से छुटकारा पा लूंगा वह सालों साल पढ़ाई करता गया तैयारी करता गया
लेकिन वह काफी टाइम तक जॉब नहीं ले पाया क्योंकि वह मेहनत तो करता था लेकिन सही डायरेक्शन में नहीं करता था वह अपना 100 परसेंट पढ़ाई में नहीं दे पाता था क्योंकि उसे यह पढ़ाई एक काम के जैसा लग रही थी
इसीलिए कहा गया है कि जिस काम में इंसान का मन नहीं लगे उस काम को नहीं करना चाहिए जिसमें इंसान की रूचि हो उसी काम को चुनना चाहिए और उसमें उसे अपना 110% देना चाहिए वह इंसान आगे चलकर उस फील्ड में जरूर कुछ अच्छा कर पाएगा और उसी  फील्ड की उसे जानकारियां मिलने लगेगी वह उसमें बहुत ही आगे तक जा सकता है इसीलिए सेल्फ मोटिवेशन बहुत जरूरी होता है ताकि आपको पता चल पाए कि आप अपने वर्क के तरफ मोटिवेट हो रहे हैं और आप उसमें आगे जा रहे हैं।
चलो मैं एक और एग्जांपल लेता हूं और आप लोगों को बताता हूं आप एक किसान हो और कोई आपको मोटिवेट कर रहा है की आप पढ़ाई करो आप कर सकते हो लेकिन यही कोई किसान को किसान के फील्ड में उसको नॉलेज देता है उसको मोटिवेट करता है उसको पुश करता है कि आप और ज्यादा फसल हो जा सकते हो आप यह कर सकते हो तो वह किसान उसके बारे में सोचेगा और उसमें करने का हौसला आएगा।
लास्ट में मैं बस इतना ही बोलूंगा की किसी को देखकर किसी से मोटिवेट होकर आप किसी भी कामों में मन से नहीं लिख सकते जब तक आपके हृदय से यह आवाज नहीं आए की आई कैन डू इट मैं इसक कर सकता हूं तो यही मोटिवेशन होता है सेल्फ मोटिवेशन होता है
        Written by-Er.Ankur bharti

Comments

Popular posts from this blog

अधूरी ख्वाहिशें

शुरू कैसे करें

motivation