यूट्यूब पर की जर्नी

आज मैं ऐसे इंसान की बात करने जा रहा हूं , जो एक छोटे गांव से बिलॉन्ग करता है।

तो चलो मैं उसके यूट्यूब के जर्नी को बताता हूं उसका नाम अंकुर भारती हैं।

क्या इनका फैशन यूट्यूब था ।
क्या यह युटुब क्रिएटर बनना चाहते थे।
क्या इन्होंने कभी यूट्यूब के बारे में सोचा था।
क्या यह जानते थे कि यह यूट्यूब में प्रेजेंटेशन दे पाएंगे।

तो इन सब सवालों का जवाब है नहीं ।

इन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि यह एक यूट्यूब क्रिएटर बनेंगे , बट इन्होंने सोचा कि खाली टाइम में कुछ किया जाए और इन्होंने यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया  इनके यूट्यूब चैनल का नाम है (dynamic Depot)

इस चैनल में यह टेक्निकल चीजें दिखाते हैं अनबॉक्सिंग से लेकर उसके रिव्यू एंड फुल सेटअप ।

अभी तक इनका इंट्रोडक्शन नहीं हुआ है आप यह भी कह सकते हो कि अभी तक उनके बारे में कुछ बताया नहीं क्या है

तो चलो मैं इनके बारे में बताता हूं यह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं इनका एम था एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने का बट इनके पेरेंट्स चाहते थे कि गवर्नमेंट जॉब ले और भगवान को कुछ और ही मन था और एक यूट्यूब पर बन गया ।

आप लोगों को लग रहा होगा कि कहानी का द एंड हो गया बट ऐसा कुछ नहीं है 

यह तो ट्रेलर था फुल स्टोरी जानने के लिए नेक्स्ट  आर्टिकल जरूर पढ़ें।


Comments

Popular posts from this blog

अधूरी ख्वाहिशें

शुरू कैसे करें

motivation