मानवता सबसे अच्छी नीति है

लोग सोचते हैं कि अगर हमारे पास पैसा हो जाए तो हम सब चीज खरीद सकते हैं।
लेकिन ए गलत सोच हैं पैसा ही सब कुछ नहीं होता एक लिमिट तक पैसा की अहमियत होती हैं ऐसा नहीं किया सब चीजों को पैसे से ही तुलना कर दो क्यों की कुछ चीजें पैसे से ऊपर होती है जिसको आप खरीद नहीं सकते।
पैसा आपके रिक्वायरमेंट को पूरा करता है ना कि आपकी हंसी को खरीद सकता है।
इसीलिए बड़े बुजुर्ग कह गए कि पैसा कमाओ लेकिन इतना मत कमाओ कि आपको घमंड होने लगे पैसे का क्योंकि पैसा आपको खुशी नहीं देती वह आपकी जरूरत है और शौक को पूरा करती है ।
ऐसा नहीं कि पैसा मत कमाओ पैसा खूब कमाओ बट आप लोगों की इज्जत करो लोगों के साथ घुलो मिलो और अगर आप किसी की सहायता कर पाओ पैसे से या तो फिजिकली इससे क्या होगा एक टाइम के बाद आप तो मर जाओगे बट आपका नाम नहीं मरेगा आपकी मानवता नहीं मरेगी आपको दुआएं देंगे ।
पैसा कोई भी कमा सकता है बट सेल्फ रिस्पेक्ट सब नहीं कमा पाते इसीलिए पैसा के साथ-साथ आत्म सम्मान भी जरूरी होता है।
आप कभी किसी का मदद करोगे तो आप देखना अंदर से अच्छा फील होता है और जिसकी आप हेल्प करोगे वह आपको जिंदगी भर नहीं भूलता वह आपका एहसानमंद रह जाता है और आपको कभी भी उसकी जरूरत पड़ेगी तो वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।
।                           Written by - er.ankur bharti

Comments

Popular posts from this blog

अधूरी ख्वाहिशें

शुरू कैसे करें

motivation