रुक जाना नहीं तुम कभी हार के

यह उन लोगों के लिए है जो लाइफ में स्ट्रगल कर रहे है।
फिर भी उनको अभी तक सफलता नहीं मिली है तो मैं उनके लिए कहना चाहता हूं रुक जाना नहीं तुम कभी हार के।
मंजिल उन्हीं को मिलती जिनके हौसला बुलंद होती है पंखों से क्या होता है हौसलों से उड़ान होती है।

अगर आपका कोई लक्ष्य है तो उसको जी जान से करना चाहिए चाहे उसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े क्योंकि लक्ष्य तो सबका होता है लेकिन  जो उस पर दिलों जान से काम करता है वहीं लक्ष्य को हासिल करता है।
अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत कुछ की कुर्बानी देनी पड़ती है और बहुत तो का ताना भी सुनना पड़ता है लेकिन हमें अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ना चाहिए और अपने लक्ष्य में कायम रहना चाहिए और चाहे कुछ भी हो जाए अपने लक्ष्य को हासिल करके ही दम लेना चाहिए।
और आप सब यह तो जानते ही होंगे की बिना मेहनत का कुछ नहीं मिलता इसीलिए आप अपने लक्ष्य में पूरा फोकस करें और जमके मेहनत करें एक ना एक दिन आपका मेहनत रंग लाएगा और आप भी कह सकते हो कि मैंने मेहनत किया तो मैंने इसे हासिल कर ही लिया।
So keep doing and keep going

             Written by- Er. Ankur Bharti

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अधूरी ख्वाहिशें

शुरू कैसे करें

motivation